Poco F3 5G हुआ लॉन्च ; जाने इसमें क्या है खूबियाँ और इसकी कीमत और कब आएगा सेल पर
Poco ने अपने F Series में एक और फ़ोन ग्लोबल लॉन्च कर दिया है; Poco F3;
Poco F3 Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ मार्किट में एंट्री लिया|
Highlight :-
➤ 6.67 Inch Amoled Display
➤ 120 Hz Refresh Rate
➤ Snapdragon 870 Soc
➤ Snapdragon 870 Soc
➤ 48MP Triple Camera
POCO F3 5G के शानदार फीचर्स :-
Poco ने ग्लोबल अपने Poco F3 लॉन्च कर दिया है जिसमे आपको 6.67inch की Amoled डिस्प्ले के साथ 120 हट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है डिस्प्ले में कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन है फ़ोन में Snapdragon 870Soc प्रोसेसर मौजूद है इस फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज है. एसडी कार्ड सपोर्ट है जिसकी मदद से स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है;
फ़ोन में 4520mAh की बैटरी है जो 33w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन में 20MP सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी है.
POCO F3 की कीमत :-
Poco F3 की कीमत 349 यूरो (लगभग 30,000 रूपये) यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है, इसके 8GB रैम 256GB स्टोरेज के लिए 399 यूरो (लगभग 34,400 रूपये) में खरीद सकते है|
Comments
Post a Comment