OnePlus 9 Series: वनप्‍लस 9 सीरीज भारत में लॉन्‍च, जानें क्‍या हैं इसकी खूबियां-कीमत और कब शुरू होगी सेल

वन प्‍लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) के कैमरा में ऑरेंज शटर बटन भी दिया गया है, जो ओरिजनल हैसलब्‍लेड कैमरा (Hasselblade Camera) में दिखाई देता है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में एक फ्री-फ्लो कैमरा भी दिया गया है, जिसका मैक्रोसेंसर 4 सेंटीमीटर नजदीक के ऑब्‍जेक्‍ट को क्‍लीयरली कैप्‍चर कर सकता है. वनप्‍लस 9 सीरीज को 3 कलर ऑप्‍शंस में लॉन्‍च किया गया है.



चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरर वनप्‍लस ने वनप्‍लस 9 सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने लॉन्चिंग (OnePlus 9 Series Launching in India) ईवेंट में सबसे पहले वन प्‍लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) लॉन्‍च किया. इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका धांसू कैमरा है. इसमें 50 मेगापिक्‍सल (50MP) का एक अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा (Ultra-Wide Camera) है. वहीं, इस स्‍मार्टफोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्‍सल का है. ये सोनी आईएमएक्‍स789 (Sony IMX789 Sensor) सेंसर है. ये सेंसर खास तौर पर वनप्‍लस सीरीज के लिए तैयार किया गया है.


वन प्‍लस 9 प्रो के कैमरा में ऑरेंज शटर बटन भी दिया गया है, जो ओरिजनल हैसलब्‍लेड कैमरा (Hasselblad Camera) में दिखाई देता है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में एक फ्री-फ्लो कैमरा भी दिया गया है, जिसका मैक्रोसेंसर 4 सेंटीमीटर नजदीक के ऑब्‍जेक्‍ट को क्‍लीयरली कैप्‍चर कर सकता है. कंपनी का दावा है कि 50 मेगापिक्‍सल कैमरा के कारण जब आप अल्‍ट्रा-वाइड शॉट लेंगे तो भी किसी तरह का डिस्‍टॉर्शन नहीं होगा. इससे ली गई तस्‍वीरों में नैचुरल कलर्स होंगे. वनप्‍लस 9 प्रो के कैमरा में कलर एक्‍योरेसी पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने 3 रियर कैमरा दिए हैं.

 


वनप्‍लस 9 सीरीज की क्‍या है कीमत
वनप्‍लस 9 स्‍मार्टफोन की शुरुआत भारत में 49,999 रुपये से होगी, जबकि अमेरिका में 729 डॉलर से शुरू होगी. इसका 12GB/256GB वैरिएंट 54,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा. वहीं, वनप्‍लस 9 प्रो के 8GB/128GB वैरिएंट की भारत में कीमत 64,999 रुपये होगी, जबकि 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 69,999 होगी. इसके अलावा वनप्‍लस वाच की कीमत भारत में 16,999 रुपये रखी गई है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत के ये है 5 शानदार 5G फोन जिसकी कीमत 20000 के अन्दर हैं कमाल के फीचर्स और प्रोसेसर से है लेस; Realme, Xiomi, Motorola भी है शामिल

Realme 8 & Realme 8 Pro क्या आपको खरीदना चाहिए या नही; कैसा है यह फ़ोन और क्या है इसके फीचर्स; 108MP कैमरा