Posts

Showing posts from March, 2021

Realme 8 & Realme 8 Pro क्या आपको खरीदना चाहिए या नही; कैसा है यह फ़ोन और क्या है इसके फीचर्स; 108MP कैमरा

Image
 Realme 8 & Realme 8 Pro क्या आपको खरीदना चाहिए या नही;  कैसा है यह फ़ोन और क्या है इसके फीचर्स; 108MP कैमरा Realme 8 & Realme 8 Pro   ये दोनों फोन हाल मे ही भारत मे लांच किया गया है  Realme 8 Pro specifications डुअल-सिम (नैनो) Realme 8 Pro Android 11-आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 1,000 एनआईटी पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन Snapdragon 720G SoC द्वारा एड्रेनो 618 GPU के साथ संचालित होता है। यह 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जो डेडिकेटेड miroSD कार्ड स्लॉट के साथ है। फ़ोटो और वीडियो के लिए, Realme 8 Pro एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.88 लेंस के साथ 108-मेगापिक्सेल सैमसंग ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल f / 2.25 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। 119 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV), 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर f / 2.4 अपर्चर के साथ, और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर f / 2.4 अपर्चर के स

भारत के ये है 5 शानदार 5G फोन जिसकी कीमत 20000 के अन्दर हैं कमाल के फीचर्स और प्रोसेसर से है लेस; Realme, Xiomi, Motorola भी है शामिल

Image
अभी भारत में 5G Network पूर्ण रूप से आया भी नही लेकिन 5G मोबाइल का एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है भारत में कई मोबाइल कंपनिया 5G फ़ोन लॉन्च कर रही है तो ये है भारत के 5 ऐसे 5G फ़ोन जिसकी कीमत 20000 रूपये के अन्दर है :- Best 5G Smartphones Under Rs 20,000 in India Xiaomi Mi 10i 5G Xiaomi Mi 10i  इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। 5G स्मार्टफोन को 6.67-इंच फुल एचडी डॉटडिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया था। हुड के तहत, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी चिपसेट द्वारा संचालित स्मार्टफोन, एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ जोड़ा गया हैंडसेट 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ समर्थित है। यह IP53 रेटिंग के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है। Mi 10i में एक 108-मेगापिक्सेल सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर के संयोजन के साथ एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 120-डिग्री FoV, एक 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस और के साथ एक क्वाड कैमरा सेटअप है। 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। Xiaomi Mi 10i 5G मे

Poco F3 5G हुआ लॉन्च ; जाने इसमें क्या है खूबियाँ और इसकी कीमत और कब आएगा सेल पर

Image
Poco ने अपने F Series में एक और फ़ोन ग्लोबल लॉन्च कर दिया है; Poco F3; Poco F3 Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ मार्किट में एंट्री लिया|  Highlight :- ➤ 6.67 Inch Amoled Display ➤ 120 Hz Refresh Rate ➤ Snapdragon 870 Soc ➤ 48MP Triple Camera POCO F3 5G के शानदार फीचर्स :- Poco ने ग्लोबल अपने Poco F3 लॉन्च कर दिया है जिसमे आपको 6.67inch की Amoled डिस्प्ले के साथ 120 हट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है डिस्प्ले में कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन है फ़ोन में Snapdragon 870Soc प्रोसेसर मौजूद है इस फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज है. एसडी कार्ड सपोर्ट है जिसकी मदद से स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है; फ़ोन में 4520mAh की बैटरी है जो 33w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन में 20MP सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी है. POCO F3 की कीमत :- Poco F3 की कीमत 349 यूरो (लगभग 30,000 रूपये) यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है, इसके 8GB रैम 256GB स्टोरेज के लिए 399

OnePlus 9 Series: वनप्‍लस 9 सीरीज भारत में लॉन्‍च, जानें क्‍या हैं इसकी खूबियां-कीमत और कब शुरू होगी सेल

Image
वन प्‍लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) के कैमरा में ऑरेंज शटर बटन भी दिया गया है, जो ओरिजनल हैसलब्‍लेड कैमरा (Hasselblade Camera) में दिखाई देता है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में एक फ्री-फ्लो कैमरा भी दिया गया है, जिसका मैक्रोसेंसर 4 सेंटीमीटर नजदीक के ऑब्‍जेक्‍ट को क्‍लीयरली कैप्‍चर कर सकता है. वनप्‍लस 9 सीरीज को 3 कलर ऑप्‍शंस में लॉन्‍च किया गया है. चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरर वनप्‍लस ने वनप्‍लस 9 सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने लॉन्चिंग (OnePlus 9 Series Launching in India) ईवेंट में सबसे पहले वन प्‍लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) लॉन्‍च किया. इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका धांसू कैमरा है. इसमें 50 मेगापिक्‍सल (50MP) का एक अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा (Ultra-Wide Camera) है. वहीं, इस स्‍मार्टफोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्‍सल का है. ये सोनी आईएमएक्‍स789 (Sony IMX789 Sensor) सेंसर है. ये सेंसर खास तौर पर वनप्‍लस सीरीज के लिए तैयार किया गया है. वन प्‍लस 9 प्रो के कैमरा में ऑरेंज शटर बटन भी दिया गया है, जो ओरिजनल हैसलब्‍लेड कैमरा (Hasselblad Camera) में दिखाई देता है. इसके अलावा इ